दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, ट्विटर ने ‘एडिट ट्वीट’ बटन अपने फीचर्स में ऐड कर दिया है। इस फीचर का इस्तेमाल अब भारत के वेरिफाइड यूजर्स भी कर सकते हैं। PayTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।
विजय ने ट्वीट को एडिट कर उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया
विजय शेखर ने ट्विटर पर ‘एडिट ट्वीट’ बटन का इस्तेमाल कर ट्वीट को एडिट करके उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘यह एक एडिटेड ट्वीट है।’ स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि लिस्ट में ‘एडिट ट्वीट’ (Edit Tweet) का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है।
खबरों के मुताबिक, फिलहाल एडिट ट्वीट ऑप्शन अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए ही एनेबल किया गया है। एडिटेड ट्वीट पर यूजर्स को एक डिस्क्लेमर भी दिखेगा। जिसमें आखिरी बार ट्वीट को एडिट करने का टाइम बताया जाएगा। इस पर क्लिक करके आप ट्वीट की एडिट हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं।