सीएम बोले-छत्तीसगढ़ की संस्कृति देखेगी देश-दुनिया

सीएम बोले-छत्तीसगढ़ की संस्कृति देखेगी देश-दुनिया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार शाम साइंस कॉलेज मैदान पहुंचकर राज्योत्सव और राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की तैयारियां देखीं। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री वहां हो रही व्यवस्था की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, राज्योत्सव के साथ ही एक नवम्बर को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव भी शुरू हो जाएगा। तीन दिन के इस महोत्सव से देश-दुनिया छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को देखेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में 41 जनजातियां रहती हैं। उनकी अपनी बोली, संस्कृति और परंपरा है। उनके साथ-साथ देश-दुनिया की आदिवासी संस्कृति का यहां संगम होगा। विदेशों की भी टीमें आ रही हैं। सभी लोग अपनी संस्कृति दिखाएंगे। ऐसे में देश-दुनिया की जनजातीय संस्कृति को जानने-समझने का मौका मिलेगा। वहीं छत्तीसगढ़ के आदिवासियों की गौरवशाली परंपरा और संस्कृति को देश और दुनिया जाने इसके लिए यह आयोजन है। मुख्यमंत्री ने बताया, यह डांस फेस्टिवल तीन दिन तक चलना है। उसमें सभी सरकारी विभागों के स्टाल भी लग रहे हैं। अगले तीन दिन में यह पूरा पांडाल बनकर तैयार हो जाएगा। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिए सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों सहित 09 देशों के 1500 आदिवासी कलाकार अपनी प्रस्तुति देने के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *