रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया है कि हमारा मकसद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को दोबारा हासिल करना है। 22 फरवरी 1994 को भारतीय संसद में सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव को सरकार लागू करना चाहती है, जिससे भारत से छीने गए गिलगित और बाल्टिस्तान जैसे शेष हिस्सों को पाकिस्तान से हासिल किया जा सके।
रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि PoK में निर्दोष भारतीयों पर जो अत्याचार वह कर रहा है, उसे इसके परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने श्रीनगर में ‘शौर्य दिवस’ समारोह के दौरान यह बात कही। 1947 में भारतीय सेना के हवाई अभियानों और आजाद भारत की पहली सिविल-मिलिट्री जीत की याद में इन्फेंट्री डे बडगाम एयरपोर्ट पर मनाया गया।
आतंकवादियों का उद्देश्य भारत को निशाना बनाना: राजनाथ
सिंह ने कहा- पाक मानवाधिकार के नाम पर मगरमच्छ के आंसू बहाता है। आतंकवाद के ‘तांडव’ को जम्मू-कश्मीर ने कश्मीरियत के नाम पर देखा है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है। आतंकवादियों का एकमात्र उद्देश्य भारत को निशाना बनाना है।