साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभू की फिल्म यशोदा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 21 सेकंड का ट्रेलर एक्शन और थ्रिल से भरपूर है। ट्रेलर देखकर आप जान ही गए होंगे कि एक्ट्रेस इस फिल्म में प्रेगनेंट महिला का किरदार निभाने वाली हैं। इसके बावजूद ट्रेलर में वो दमदार एक्शन करती भी नजर आ रही हैं। क्योंकि यह एक पैन इंडिया फिल्म है, इस वजह से 5 भाषाओं में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। हिंदी भाषा में फिल्म का ट्रेलर वरुण धवन ने शेयर किया है, वहीं तेलुगु भाषा का ट्रेलर विजय देवरकोंडा और मलयालम भाषा का ट्रेलर दुलकर सलमान ने शेयर किया है। बता दें कि सामंथा की यह फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इतना ही नहीं सामंथा की फिल्म यशोदा और वरुण धवन की फिल्म भेड़िया आपस में क्लैश करती हुई नजर आएंगी।