डाबर इंडिया लिमिटेड ने बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड में मेजोरिटी स्टेक हासिल करने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। ये डील 587.52 करोड़ रुपए की है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि डाबर इंडिया, बादशाह में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर रही है और शेष 49% को पांच साल की अवधि में खरीदने का प्लान है। डाबर ने कहा कि बादशाह की एंटरप्राइज वैल्यू 1152 करोड़ रुपए आंकी गई है।
यह अधिग्रहण डाबर के तीन साल में अपने फूड बिजनेस को 500 करोड़ रुपए तक बढ़ाने और नई कैटेगरी में विस्तार करने के प्लान के अनुरूप है। इस अधिग्रहण से डाबर की भारत के 25,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के ब्रांडेड मसालों के बाजार में एंट्री होगी।
डाबर की ग्रोथ स्ट्रैटजी में तेजी आएगी
डाबर इंडिया के चेयरमैन मोहित बर्मन ने कहा, “इस अधिग्रहण से हमारी ग्रोथ स्ट्रैटजी में तेजी आएगी क्योंकि हम अपने फूड बिजनेस को बिल्ड करना जारी रखेंगे।” डाबर के डायरेक्टर पी. डी. नारंग ने कहा कि ट्रांजैक्शन इस वित्तीय वर्ष के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी ने सितंबर को समाप्त तिमाही में 4.9 अरब रुपए का नेट प्रॉफिट और 2.5 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की थी।