दशकों याद रहेगी कोहली की पारी:पाक के खिलाफ टीम ने 67 रन बनाए

दशकों याद रहेगी कोहली की पारी:पाक के खिलाफ टीम ने 67 रन बनाए

53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी ने भारत के 140 करोड़ लोगों की दिवाली बना दी। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 क्लासिकल चौके और 4 खूबसूरत छक्के जड़े।

19वें ओवर की पांचवीं गेंद… हारिस रउफ ने धीमी शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल डाली। इसे कोहली ने बॉलर के सिर के ऊपर से 6 रन के लिए भेज दिया और रउफ बॉल को देखते रह गए।

अगली गेंद लेग स्टंप पर पड़ी और उसे किंग कोहली ने कलाइयों के सहारे फाइन लेग की दिशा में फ्लिक कर दिया। हारिस कोहली के सामने नतमस्तक हो गए और यहीं से पूरा मैच बदल गया। आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे और उसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया।

ये मेरे जीवन की बेस्ट पारी
विराट कोहली ने इस ओवर को लेकर कहा, ‘हालात बहुत मुश्किल थे। एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे। मगर दूसरे एंड पर खड़ा हार्दिक मुझे विश्वास दिलाता रहा। कहता रहा कि हो जाएगा। हमें सही समय पर बाउंड्री मिलती गई। मुझे पता था कि रउफ को अटैक किया तो वो लोग घबरा जाएंगे। 8 गेंद में 28 रन चाहिए थे। रउफ की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के जरूरी थे। मुझे समझ नहीं आ रहा उन दो छक्के को कैसे एक्सप्लेन करूं। मेरा सारा फोकस बॉलर को आखिरी पल तक देखने पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *