नई दिल्ली : एक वक्त था, जब डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और पीएम की उम्र की तुलना की गई। आज भी इसकी नरमी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस साल अब तक डॉलर के मुकाबले रुपया 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। 20 अक्टूबर को यह 83.26 पर चला गया। यह इसका अब तक का सबसे निचला स्तर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि रुपया दूसरी कई मुद्राओं से बेहतर हाल में है। डॉलर जिन करेंसीज के मुकाबले मजबूत हो रहा है, उन सब में बड़ी गिरावट है। आइए पहले जानते हैं कि डॉलर और बाकी करेंसीज का क्या हाल है।
डॉलर और बाकी करेंसीज
– अभी दुनिया में 80 फीसदी से ज्यादा व्यापार डॉलर में हो रहा है।
– तमाम देशों के केंद्रीय बैंक जो विदेशी मुद्रा भंडार रखते हैं, उसका करीब 65 प्रतिशत हिस्सा डॉलर में है।
– रुपया इस साल अब तक 10 प्रतिशत से गिरा है तो जापानी येन में 22 प्रतिशत से ज्यादा नरमी आ चुकी है।
– साउथ कोरियन वॉन और ब्रिटिश पौंड 17-17 प्रतिशत गिरे हैं।
– यूरो भी इस साल अब तक 14 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुका है।