आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। इसका नुकसान फिल्म के मेकर्स और आमिर दोनों को चुकाना पड़ा है। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान काम से ब्रेक लेकर वेकेशन मनाने के लिए यूएस चले गए थे। हालांकि, अब एक्टर वापस इंडिया आ चुके हैं और अपने अपकमिंग फिल्म पर काम करने के लिए तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है कि आमिर जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग प्लान करेंगे।
अगली फिल्म भी होगी रीमेक
पिछले दिनों खबरें थीं कि आमिर खान स्पेनिश फिल्म चैंपियन्स के रीमेक पर काम करेंगे। एक्टर जल्द से जल्द फिल्म शुरू कर देंगे, जनवरी 2023 से इस रीमेक फिल्म की शूटिंग प्लान की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में आमिर खान डायरेक्टर आर एस प्रसन्न के साथ काम करेंगे, जिन्होंने शुभ मंगल सावधान फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म के म्यूजिक पर शंकर एहसान रॉय काम करेंगे। बता दें कि इससे पहले भी आमिर खान हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक लाल सिंह चड्ढा बना चुके हैं। एक्टर ने इस फिल्म को 4 साल दिए थे, इसके बावजूद फिल्म को बहुत बुरा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ओवरऑल महज 59 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। ऐसे में चैंपियन्स की रीमेक आमिर के लिए कैसी साबित होगी यह देखने वाली बात है।