कश्मीर के स्कूलों में भजन-सूर्य नमस्कार बंद करने की अपील

कश्मीर के स्कूलों में भजन-सूर्य नमस्कार बंद करने की अपील

जम्मू कश्मीर में इस्लामी धार्मिक और शैक्षिक संगठनों के ग्रुप मुत्ताहिदा मजलिस-ए-उलेमा (MMU) ने स्कूलों में भजन और सूर्य नमस्कार को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने प्रशासन और शिक्षा विभाग से इसे रोकने का आग्रह किया है। संगठन का कहना है कि यह मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है।

महबूबा मुफ्ती ने शेयर की थी वीडियो
MMU का यह बयान एक वीडियो के वायरल होने के बाद आया है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के छात्र ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाते दिख रहे हैं। इसे जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी शेयर किया था।

महबूबा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था- धार्मिक विद्वानों को जेल में डालना, जामा मस्जिद को बंद करना और यहां स्कूली बच्चों को हिंदू भजन गाने के लिए निर्देशित करना कश्मीर में भारत सरकार के असली हिंदुत्व एजेंडे को उजागर करता है। उनके आदेशों को नकारना PSA और UAPA को बुलावा देना होगा। यह वह कीमत है जो हम इस बदलते जम्मू-कश्मीर के लिए चुका रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *