बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने फैन्स के साथ एक आस्क मी सेशन रखा और कुछ चुनिंदा सवालों के जवाब दिए। ऐसे में एक फैन ने टाइगर से हीरोपंती 2 को लेकर सवाल किया, जिसका उन्होंने बहुत ही सच्चा जवाब दिया।
टाइगर का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर एक फैन ने टाइगर से पूछा, ‘हीरोपंती 2 करके कैसा लगा?’ इस पर रिएक्ट करते हुए टाइगर ने कहा, ‘रिलीज होने से पहले बड़ा मजा आया, रिलीज के बाद मेरी उम्मीदों पर पानी फिर गई।’ टाइगर का ऐसा रिएक्शन देखकर फैंस को उनकी ईमानदारी बहुत पसंद आ रही है। साथ ही यूजर्स उन्हें फिल्मों को सही तरीके से चुनने की सलाह दे रहे हैं।
‘हीरोपंती 2’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी
दरअसल टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ बाक्स ऑफस पर जबरदस्त फ्लॉप साबित हुई थी। इसे ऑडियंस के साथ-साथ फिल्म क्रिटिक्स ने भी ज्यादा पसंद नहीं किया था। 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 50 करोड़ की ही कमाई की थी। आपको बता दें ये फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी, जिसमें टाइगर के साथ-साथ तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी लीड रोल में दिखाई दिए हैं।