रायपुर: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) में शामिल होने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) रायपुर लौट आए हैं। इस दौरान उन्होंने पूरे शिड्यूल की जानकारी दी। सीएम बघेल ने कहा कि पहले दिन भी मैं पदयात्रा में शामिल हुआ। शुक्रवार को करीब 6:40 में पदयात्रा शुरू हुई और 9:45 बजे समाप्त हुई। इस पदयात्रा में करीब 13 किलोमीटर पैदल चले जिसमें हजारों की संख्या में लोगों का समर्थन मिला। रायपुर में उन्होंने विदेश से चीतों को भारत लाए जाने पर भी टिप्पणी की।
रायपुर लौटते ही भूपेश बघेल का पलटवार
चीतों के मध्य प्रदेश आने पर भूपेश बघेल ने कहा कि बहुत सारे देशों में इस तरह के वन्यजीवों का आदान-प्रदान होता है। बहुत सारे प्रदेशों में भी होते हैं। चीता लाया जा रहा है, वो सरवाइव करें उसके लिए शुभकामना है। अच्छी बात है छत्तीसगढ़ के भी लोगों को चीता देखने का मौका मिलेगा। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि बीजेपी के लोग सड़कों पर आंदोलन किए थे, पुलिस के साथ गुंडागर्दी किए थे। लेकिन पुलिस का धैर्य उस वक्त भी देखने को मिला था। सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन के नाम पर गुंडागर्दी करते हैं। यह उनके षड्यंत्र का एक हिस्सा है।