आज भारत एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच दुबई के मैदान पर खेलेगा। इससे पहले टीम इंडिया एशिया कप में सुपर-4 के 2 मुकाबले हार कर फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। आज होने वाले मुकाबले को भी जीतने के लिए भारतीय टीम को बहुत मशक्कत करनी होगी।
इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। भारत के टॉप बल्लेबाज फेल साबित हुए हैं। दूसरी ओर भारत के तेज गेंदबाज भी लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले मैच में अच्छी इनिंग खेलने के बाद हार्दिक का बल्ला भी शांत है और वो बॉल से भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं हैं।
जबकि अफगानिस्तान की टीम ने बुधवार को पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, वो मुकाबला 1 विकेट से हार गए, लेकिन इससे पहले वो एशिया कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश को हरा चुकी है। ये अफगानिस्तान का भी एशिया कप का आखिरी मुकाबला होगा। दोनों टीम के फैंस सुपर 4 का ये मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। हॉटस्टार ये मैच ऑनलाइन स्ट्रीम करेगा।