क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज क्रिप्टो डॉट कॉम ने एक ऐसी गलती कर दी, जो अब चर्चा में है। दरअसल, क्रिप्टो डॉट कॉम ने मेलबर्न की एक महिला कस्टमर को टाइपो मिस्टेक के कारण 100 ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 68 US डॉलर यानी 5,430 रुपए) का रिफंड भेजने की जगह 10.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग 7.2 मिलियन US डॉलर यानी करीब 58 करोड़ रुपए) रिफंड के तौर पर भेज दिए।
कंपनी को 7 महीने बाद गलती का पता चला
क्रिप्टो डॉट कॉम के एक एम्प्लॉई से यह गलती मई 2021 में हुई थी। इस एम्प्लॉई ने पेमेंट अमाउंट फील्ड में अमाउंट टाइप करने की जगह कस्टमर का अकाउंट नंबर टाइप कर दिया था। कंपनी को एम्प्लॉई की यह गलती 7 महीने बाद दिसंबर 2021 में ऑडिट में पता चली। कंपनी को जिस ऑस्ट्रेलियाई महिला को रिफंड करना था, उसका नाम थेवामनोगरी मैनिवल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में Foris GFS के नाम से कारोबार करने वाली इस फर्म को एक पेमेंट फेल होने के चलते मैनिवल के अकाउंट में 100 ऑस्ट्रेलियन डॉलर वापस करने थे। लेकिन, कंपनी ने इसकी जगह गलती से 10.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर मैनिवल के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।