मशहूर फिल्ममेकर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सावन कुमार टाक का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। सावन की हालत पिछले कई दिनों से नाजुक थी, जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। गुरुवार सुबह हालत बिगड़ने पर उन्हें ICU वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था, जहां हार्ट अटैक से उन्होंने दम तोड़ दिया।
सावन कुमार टाक ऐसे फिल्म मेकर थे जिनकी सिनेमाई सोच का लोहा फिल्मी इंडस्ट्री से जुड़ा हर शख्स मानता है। जो एक डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर भी थे। जिनकी लिखी कहानियां 90 के दशक पर फिल्मी परदे पर हिट साबित होती थीं। संजीव कुमार और महमूद जूनियर को सिनेमा जगत में ब्रेक देना का क्रेडिट भी इन्हीं को जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि वो ट्रैजडी क्वीन मीना कुमारी की जिंदगी का आखिरी हिस्सा थे। जब फिल्म ‘गोमती के किनारे’ बनाने के लिए सावन कुमार के पास पैसे खत्म हुए तो मीना कुमारी ने अपना बंगला तक बेच दिया था। इसी फिल्म के सेट पर मीना कुमारी इन पर फिदा हो गई थीं।