भारत के ध्रुव कपिला-अर्जुन एमआर और सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ियों ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जोड़ी ने ही यांग काई टेरी और लोह कीन हियान की सिंगापुर की जोड़ी को 18-21, 21-15, 21-16 से हराया। वहीं, रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने जापन की जेपी बाय-लैस मोल्हेडे की जोड़ी को 21-12, 21-10 से हराया। विमेंस सिंगल्स में साइना नेहवाल अपना मैच हार गई हैं। उन्हें टॉप-16 के मैच में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान ने 21-17, 16-21, 21-13 से हराया।
प्रणय और लक्ष्य सेन के बीच मुकाबला जारी है। प्रणय ने एक दिन पहले दूसरी सीड केंतो मोमोता को 21-17 21-16 से हराया था, जबकि 9वीं सीड लक्ष्य सेन ने स्पेन के लुइस एनरिक को 21-17 21-19 से हराया था।