भारत में टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को शेयर मार्केट में आज (गुरुवार) यानी 25 अगस्त को 18 साल पूरे हो गए हैं। इस कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग मार्केट में 25 अगस्त 2004 को हुई थी। तब से लेकर अब तक TCS के शेयर्स ने इन्वेस्टर्स को करीब 3000% का रिटर्न दिया है।
मतलब, अगर आपने TCS के शेयर्स में 1 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया होता, तो यह आज 30 लाख रुपए हो जाते। TCS का शेयर आज 1.15% गिरकर 3,218.00 रुपए पर बंद हुआ है। वहीं पिछले एक साल में इस स्टॉक में 12.36% की गिरावट आई है।
850 रुपए था TCS का इश्यू प्राइस
TCS का इश्यू प्राइस 850 रुपए था और यह लिस्टिंग डे पर 26% प्रीमियम (226 रुपए बढ़कर) के साथ 1,076 रुपए पर लिस्ट हुआ था। कंपनी ने 4,713 करोड़ रुपए के IPO साइज के साथ ऑफर प्राइस बैंड 775-900 रुपए प्रति शेयर तय किया था।
3 बार स्प्लिट हो चुका है TCS का शेयर
यह स्टॉक लिस्टिंग से अब तक 3 बार ( 2006, 2009 और 2018) 1/2 में स्प्लिट हो चुका है, उस हिसाब से तब इसका इश्यू प्राइस 106 रुपए होता है। आसान भाषा में समझें तो उस समय जिस निवेशक ने 10 शेयर्स लिए थे, स्प्लिट होकर वो अब 80 शेयर्स हो गए हैं।