तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल सालों से भारतीय घरों का हिस्सा रहा है। टीआरपी लिस्ट में सबसे टॉप पर रहने वाला यह शो अपने 14 साल पूरे कर चुका है। हालांकि, बीते समय में कई कैरेक्टर शो छोड़ चुके हैं, जिनके रिप्लेसमेंट खोजे जा रहे हैं। कुछ महीनों पहले शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेष लोढ़ा ने भी शो छोड़ दिया। ऐसे में बीते दिनों यह खबरें आई रही हैं कि एक्टर जय नीरज राजपुरोहित तारक मेहता के रोल में नजर आने वाले हैं, हालांकि, मेकर्स ने इन खबरों से इनकार कर दिया है।
मेकर्स पहले खोजना चाहते हैं दया बेन का रिप्लेसमेंट
पिंकविला से बातचीत में नीला फिल्म प्रोडक्शन ने तारक मेहता के रिप्लेसमेंट की खबरों से इनकार कर दिया है। मेकर्स का कहना है कि वो पहले दया का रिप्लेसमेंट खोजना चाहते हैं। हमारा फोकस पहले दिशा की रिप्लेसमेंट खोजने पर है। इसके बाद ही हम बाकी किरदारों की रिप्लेसमेंट के बारे में सोचेंगे। बता दें कि दया बेन का किरदार पहले दिशा वकानी निभा रही थीं। लेकिन 4 साल पहले एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव पर चली गई, जिसके बाद से दिशा दोबारा शो में नहीं नजर आईं। ऐसे में मेकर्स नई दया बेन की तलाश में हैं।
पुराने किरदारों को साथ लाना चाहते हैं असित मोदी
कुछ दिनों पहले असित मोदी ने तारक मेहता उल्टा चश्मा के फैंस के लिए एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो भी शो की पुरानी कास्ट को साथ देखना चाहते हैं, लेकिन कई किरदार ऐसे हैं, जो अब शो में वापस नहीं आना चाहते हैं। ऐसे में शो के पुराने किरदारों को साथ देख पाना बेहद मुश्किल है।