भारत के युवा स्टार लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि ध्रुव कपिला-अर्जुन की जोड़ी ने जीत हासिल की। वहीं, किदांबी श्रीकांत राउंड-3 का मुकाबला हार गए हैं।
बुधवार को 9वीं सीड लक्ष्य सेन ने स्पेन के लुइस एनरिक को सीधे गेम में 21-17 21-19 से हराया। उन्हें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए भारत के एचएस प्रणय और केंतो मोमोता के विजेता को हराना होगा।
मेंस सिंगल्स के एक अन्य मुकाबले में 12वीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत को चीन के गैरवरीय खिलाड़ी झाओ जून पेंग से 9-21, 17-21 से हार गए हैं।
मेंस डबल्स में ध्रुव कपिला-अर्जुन की जोड़ी ने 8वीं सीड किम स्ट्रुप और एंड्रस रेसमुसेन को 21-17 21-16 से हराया है। भारतीय जोड़ी टॉप-16 में प्रवेश कर गई है। साथ विमेंस में भारतीय जोड़ियों को पराजय का सामना करना पड़ा है। पहले अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चिन किंगचेन और जियो यी फेन की चीनी जोड़ी ने 21-15, 21-10 से हराया। उसके बाद तृषा जॉली-गायत्री गोपीचंद की जोड़ी को थाईलैंड की टेन पियरले-टी मुरलीथरन की जोड़ी ने 21-8, 21-17 से मात दी।