एशिया के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडाणी न्यूज चैनल NDTV की 29.18% हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं। अडाणी ग्रुप ने मंगलवार शाम इसका ऐलान किया। थोड़ी देर बाद NDTV ने कहा कि उन्हें ऐसी किसी डील का पता ही नहीं है। उन्हें बिना बताए या पूछ ये सब हो गया है। तो ये हुआ कैसे… इसकी थोड़ी उलझी कहानी है। इसे बारी-बारी से समझते हैं।
दरअसल NDTV के फाउंडर प्रणय और राधिका रॉय ने 2009 में करीब 400 करोड़ रुपए का लोन लिया था। इसी लोन के कारण अडाणी ग्रुप को इस मीडिया हाउस की 29.18% हिस्सेदारी मिलने जा रही है। अडाणी ग्रुप ऐडिशनल 26% स्टेक के लिए 294 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 493 करोड़ का ओपन ऑफर भी लाएगा जिसके बाद उसकी कुल हिस्सेदारी 55% हो सकती है।