पंजाब नेशनल बैंक (PNB), HDFC और ICICI ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर मिलने वाले ब्याज में हाल ही में बढ़ोतरी की है। हालांकि, इस बढ़ोतरी के बाद भी आपको FD पर 5 से 6% तक का ब्याज ही मिल सकेगा। ऐसे में अगर आपको इससे ज्यादा ब्याज चाहिए तो आप नेशनल सेविंग्स टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसमें 6.7% ब्याज मिल रहा है।
5 साल के लिए निवेश मिलता है टैक्स छूट का फायदा
इस टाइम डिपॉजिट स्कीम और FD में 5 साल के लिए निवेश करने पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं। इसके तहत 1.50 लाख रुपए तक के निवेश पर आप इनकम टैक्स छूट का फायदा ले सकते हैं।