एक्टर रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। दूसरे दिन (शनीवार) भी फिल्म अच्छा बिजनेस करने में कामयाब नहीं हो पाई है। यह फिल्म दूसरे दिन भी सिर्फ 10 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई है। वहीं 2 दिन में फिल्म 20 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। ट्रेड एनालिस्टों का मानना है कि यह फिल्म फ्लॉप साबित होगी।
दूसरे दिन 10.50 करोड़ कमाए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 150 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी ‘शमशेरा’ दूसरे दिन भी सिर्फ 10.50 करोड़ रुपए का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाई है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन यानी ओपनिंग-डे पर सिर्फ 10.25 करोड़ रुपए ही कमाए थे। इस हिसाब से फिल्म 2 दिन में इंडिया से सिर्फ 20.75 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर पाई है।
इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड 5,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं इंडिया में फिल्म को 4,350 स्क्रीन्स मिली हैं। इसके बावजूद यह फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही है। ‘शमशेरा’ को 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं।