पश्चिम बंगाल के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। इस कार्रवाई में मुखर्जी के घर से 20 करोड़ रुपए नगद बरामद हुए। जांच एजेंसी को शक है कि ये पैसे स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाले में कमाए गए हैं।
13 जगहों पर की गई कार्रवाई
ED की टीम ने पार्थ चटर्जी, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, MLA माणिक भट्टाचार्य के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की। हालांकि इनके यहां कोई नगदी नहीं मिली। ED इस समय पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले की जांच कर रही है।
ED के अफसर SSC भर्ती घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से ही पार्थ चटर्जी से पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि SSC के माध्यम से शिक्षकों की नियुक्ति के लिए करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया। जब यह घोटाला हुआ था, उस समय पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे।