साउथ की फेमस एक्ट्रेस और ‘ऊं अंटावा’ गर्ल सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही (21 जुलाई) को करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में गेस्ट बनकर आएंगी। उनके साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार भी काउच पर नजर आएंगे। इस बीच ये चर्चा हो रही है कि सामंथा पहली बार इस तरह के प्लेटफॉर्म पर नागा चैतन्य संग शादी टूटने को लेकर बात करेंगी। हालांकि, उनसे पहले उनके एक्स हसबैंड ने डिवॉर्स के बाद की लाइफ को लेकर जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि अब उनकी लाइफ में पहले से बेहतर बदलाव हुए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि एक इंसान के रूप में वो और मैच्योर हो गए हैं।
नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) जल्द ही आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ मूवी से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगे। इसके अलावा उन्होंने अमेजन प्राइम के लिए अपनी पहली वेब सीरीज Dootha पूरी कर ली है। वो तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं। लेकिन पिछले साल उनकी लाइफ में काफी कुछ हुआ। डिवॉर्स, नए वेंचर्स और लिंकअप की अफवाहें। वो अपनी वाइफ सामंथा रुथ प्रभु से अलग हो गए थे। अब उन्होंने बाद की जिंदगी के बारे में बात की है।