कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों ओडिशा के भुवनेश्वर शहर में नंदिता दास की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में कपिल शर्मा एक फूड डिलीवरी राइडर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फैन ने कपिल की एक फोटो शेयर की, जिसमें वो बाइक पर ऑरेंज कलर की टी-शर्ट पहने और पीठ पर डिलीवरी बैग लटकाए नजर आ रहे हैं।
फैन ने किया कपिल को स्पॉट
फोटो को शेयर करते हुए फैन ने लिखा, “सर जी मैंने आज आपको लाइव देख लिया।” कपिल ने इस फोटो को री शेयर किया और लिखा, “किसी को बताना मत।”
कपिल की इस फोटो पर फैन्स कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “मैं कपिल को ढूंढ रहा था, इसमें स्विगी वाला बंदा कपिल निकला।” दूसरे फैन ने लिखा, “दसरा काम ढूंढ लिया क्या सर?” वहीं तीसरे फैन ने लिखा, “पार्ट टाइम जॉब करते हुए कपिल पाजी।”
ओडिशा के सीएम से मिले थे कपिल
हाल ही में कपिल और नंदिता ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी और उनकी तारीफ भी की थी। कपिल शर्मा, नंदिता की फिल्म में एक फूड डिलीवरी बॉय का रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म की एनाउंसमेंट इस साल फरवरी में की गई थी और मार्च के पहले हफ्ते में इसकी शूटिंग शुरू हुई थी। कपिल इससे पहले ‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। साथ ही वो सोनी टीवी पर फेमस कॉमेडी शो, ‘द कपिल शर्मा शो’ भी होस्ट करते हैं।