मिलिट्री ड्रिल में हादसा:नॉर्वे में ट्रेनिंग के दौरान फाइटर जेट क्रैश

मिलिट्री ड्रिल में हादसा:नॉर्वे में ट्रेनिंग के दौरान फाइटर जेट क्रैश

नॉर्वे में नाटो की मिलिट्री एक्सरसाइज के दौरान एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। घटना में चार अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है। घटना आर्कटिक क्षेत्र में हुई और इसका रूस-यूक्रेन जंग से कोई संबंध नहीं है। नॉर्वे के प्राइम मिनिस्टर जोनास गेहर ने सोशल मीडिया पर हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने कहा- शुक्रवार देर रात नाटो का एक फाइटर प्लेन आर्कटिक के बर्फीले इलाके में क्रैश हो गया। इसमें चार अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई है। हम इस बारे में तफ्तीश कर रहे हैं।

अमेरिकी नेवी का था एयरक्राफ्ट
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जो प्लेन क्रैश हुआ वो V-22B था और इसका इस्तेमाल अमेरिकी नेवी करती है। ऐसे कई एयरक्राफ्ट इस एक्सरसाइज के लिए नॉर्वे पहुंचे हैं। नाटो देश साल में कई बार अलग-अलग फोर्सेज के साथ इस तरह की एक्सरसाइज करती हैं। इस एयक्राफ्ट को नार्वे के बोडोई शहर में लैंड करना था, लेकिन इसके पहले ही यह क्रैश हो गया। इस एयरक्राफ्ट पर चार ही सैनिक थे और चारों की मौत हो गई।

अमेरिका ने पुष्टि की
अमेरिकी सेना ने हादसे की पुष्टि की है। कहा- यह ड्रिल हर साल होती है। इसका यूक्रेन-रूस की जंग से कोई ताल्लुक नहीं है। इस ड्रिल में इस साल 30 हजार सैनिक, 220 एयरक्राफ्ट, 50 वॉरशिप और 27 देश हिस्सा ले रहे हैं। घटना की जांच की जा रही है और इस बारे में मीडिया को जानकारी दी जाएगी। यह एक्सरसाइज 14 मार्च को शुरू हुई थी और 1 अप्रैल तक जारी रहेगी। फिलहाल, हादसे की कोई पुख्ता वजह नहीं बताई जा सकती। इसके कई पहलू हैं जो जांच के दौरान सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *