अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में सीबीआई ने पूर्व रक्षा सचिव शशि कांत शर्मा और वायुसेना के 4 रिटायर्ड अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CBI को शशिकांत शर्मा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। CBI ने 3,600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में कथित भ्रष्टाचार के मामले में शर्मा के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी मांगी थी।
चेन्नई के अन्ना नगर में 5 मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई। जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, जो अभी भी मौजूद हैं। बिल्डिंग से अभी तक 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
लोक अदालतों ने एक दिन में 77 लाख मामले निपटाए देश में लंबित मामलों के लिए लोक अदालतें काफी हिट साबित हो रही हैं। राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) ने साल 2022 की पहली लोक अदालत में मैसूर में 53 साल पुराने संपत्ति विवाद को आसानी से सुलझा दिया। सिर्फ एक ही दिन में पूरे भारत में 77 लाख से अधिक मामलों का निपटारा हुआ है।