मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा- कांग्रेस तो घर-घर की है

मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा- कांग्रेस तो घर-घर की है

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के गांधी परिवार को लेकर दिए बयान के बाद संगठन के भीतर हंगामा जारी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिब्बल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, सिब्बल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। यह कांग्रेस को कमजोर करने वाली बात है। उसकी मैं निंदा करता हूं। वे चुनाव में तो कभी जाते नहीं। मेहनत तो करना नहीं है। पसीना बहाना नहीं है। उसके बाद केवल बयानबाजी करना है। यह कांग्रेस को कमजोर करने वाली बात है।

विधानसभा के बाहर प्रेस से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, जहां तक सोनिया जी, राहुल जी, प्रियंका जी की बात है, उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए तत्काल CWC की बैठक बुलाई। अपने विचार भी उन्होंने रखे। जितने भी CWC के मेंबर हैं, उन सब लोगों ने एक स्वर से कहा है कि चूंकि चुनाव घोषित हो चुका है। कार्यक्रम बन गया है। 31 मार्च तक मेंबरशिप करना है और उसके बाद बूथ के, ब्लॉक के, जिले के, प्रदेश के चुनाव होने हैं। इस शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए। सभी ने सोनिया जी पर पूरा विश्वास जताया है। हम सब सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी के साथ हैं। जो लोग इस तरह का बयान दे रहे हैं वे कांग्रेस को कमजोर करने के लिए कह रहे हैं। यह बेहद दुर्भाग्यजनक बात है कि चुनाव के समय उनका एक बयान नहीं आता। लेकिन चुनाव के बाद वे बयानबाजी शुरू कर देते हैं। इसकी मैं निंदा करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *