भारत ने श्रीलंका की दूसरी पारी को (India vs Sri Lanka Pink Ball test) तीसरे ही दिन समेटकर पिंक बॉल से खेला गया दूसरा क्रिकेट टेस्ट 238 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। जीत के लिए 447 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 208 रन पर सिमट गई। इस जीत में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin record) चमक गए और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
सबसे पहले अश्विन के 100
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट निकाले और इसके साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उन्होंने अभी तक 19.7 के एवरेज से 100 विकेट निकाले हैं, जिसमें चार बार उन्होंने एक इनिंग्स में पांच विकेट चटकाए हैं।
पैट कमिंस दूसरे नंबर पर
93 विकेट से साथ ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने डेल स्टेन के टेस्ट विकेट संख्या 439 को भी पार किया। अब रविचंद्रन अश्विन के नाम टेस्ट में 442 विकेट हो चुके हैं। हाईएस्ट टेस्ट विकेट टेकर की लिस्ट में वह अब आठवें स्थान पर हैं। यहां 800 विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन का नाम सबसे ऊपर है। दूसरे नंबर पर हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले शेन वॉर्न आते हैं।