मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने प्रोफेशनल फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोनाल्डो ने शनिवार को प्रीमियर लीग में टॉटनहम के खिलाफ 12वें मिनट में अपने करियर का 805वां गोल किया। मैच में रोनाल्डो ने हैट्रीक भी बनाई।
उन्होंने 38वें मिनट में दूसरा और 81वें मिनट में तीसरा गोल दागा। इसी के साथ क्लब और देश को मिलाकर रोनाल्डो के 807 गोल हो गए हैं। इस मामले में रोनाल्डो ने जोसेफ बिकन को पीछे छोड़ा है। बिकन ने क्लब और देश के लिए किए गए गोल को मिलाकर 805 गोल दागे थे।
रोनाल्डो की 49वीं हैट्रिक
पुर्तगाल के इस दिग्गज खिलाड़ी के क्लब करियर की यह 49वीं हैट्रिक थी। रोनाल्डो प्रीमियर लीग के इतिहास में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी बन गए हैं। रोनाल्डो से पहले टेडी शेरिंघम ने अगस्त 2003 में 37 साल और 146 दिन की उम्र में हैट्रिक लगाई थी।
वहीं, रोनाल्डो ने 37 साल एवं 35 दिन की उम्र में हैट्रिक गोल किया। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्रीमियर लीग के इतिहास में अपने होम गेम में 400वीं जीत भी दर्ज की। मैच की बात करें तो मैनचेस्टर यूनाइटेड ने टोटेनहम को 3-2 से मात दी।