सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को घेरा, 15 थानों की फोर्स बुलाई

सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को घेरा, 15 थानों की फोर्स बुलाई

यूपी में काउंटिंग से पहले ईवीएम और बैलेट बॉक्स की छेड़छाड़ को लेकर मंगलवार को 5 शहरों में जमकर हंगामा हुआ। सबसे ज्यादा बवाल वाराणसी में हुआ। यहां पहड़िया मंडी स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर एक गाड़ी से EVM मिली। यह खबर लखनऊ पहुंची तो अखिलेश यादव ने प्रेस कॉफ्रेंस की। उन्होंने ईवीएम की रक्षा की अपील की। उधर, हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ता पहाड़िया पहुंच गए और खूब हंगामा हुआ।

सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को घेरा लिया। बवाल बढ़ता देख 15 थानों की फोर्स को मौके पर बुलाना पड़ा। इसके बाद अर्द्धसैनिक बल की टीम पहुंची और डीएम को कैंपस के अंदर सुरक्षित स्थान पर ले गई। देर रात कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा- ईवीएम मूवमेंट प्रोटोकॉल में चूक हुई है। जिसकी रिपोर्ट आयोग को भेजी गई है। वहीं डीएम-कमिश्नर को मतगणना प्रकिया से बाहर करने की ऑब्जर्वर से मांग की गई है।

EVM स्ट्रॉग रूम के अंदर सील बंद हैं और सुरक्षित : मुख्य निर्वाचन अधिकारी
उधर, उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वाराणसी में 8 मार्च को कुछ EVM गाड़ी में ले जायी जा रही थीं, जिन पर वहां उपस्थित राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा आपत्ति की गई। जांच में यह पाया गया है कि ये EVM प्रशिक्षण के लिए चिन्हित थीं। कुछ राजनीतिक लोगों ने चुनाव में इस्तेमाल की गई EVM कह कर अफवाह फैलाया। मतदान के दौरान उपयोग में लाई गई सभी EVM स्ट्रॉग रूम के अंदर सील बंद हैं और सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *