ICC महिला वर्ल्ड कप का आगाज 4 मार्च से न्यूजीलैंड में हो रहा है। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ने वाली है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 6 मार्च को पाकिस्तान के साथ खेलेगी।
आइए, आपको इस मेगा टूर्नामेंट के बारे में वह सब कुछ बताते हैं, जिन्हें जानने के बाद वर्ल्ड कप को लेकर आपके रोमांच में और भी इजाफा होगा।
न्यूजीलैंड महिला वर्ल्ड कप होस्ट कर रहा है। टूर्नामेंट 3 अप्रैल तक चलेगा। इसमें 8 देशों की टीमें भाग ले रही हैं। ये टीमें भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका हैं। फाइनल सहित 31 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेलने हैं। भारत के सारे मैच डे-नाइट होंगे, लेकिन न्यूजीलैंड में मैच होने के कारण आप मुकाबला भारत में सुबह 6.30 बजे से देख पाएंगे।