क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि कैब ड्राइवर ने आपसे पूछा हो कहां जाना है, पेमेंट मोड ऑनलाइन है या कैश और उसके मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर उसने आपकी राइड कैंसल कर दी हो। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल अब ड्राइवर को ये सारी जानकारी पैसेंजर से पूछे बिना ही पता चल जाएगी। ड्राइवर को अपने मन मुताबिक राइड नहीं मिलने पर वह उसे बुक ही नहीं करेगा।
दरअसल ओला ने मंगलवार को बताया कि उसके ड्राइवर पार्टनर अब राइड शुरू करने से पहले ही अपने मोबाइल फोन पर देख पाएंगे कि पैसेंजर को कहां जाना है साथ ही पेमेंट कैश होगा या ऑनलाइन ये भी जान पाएगा।
ओला के CEO ने ट्वीट कर दी जानकारी
ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने मंगलवार को एक ट्वीट करते हुए कहा कि ड्राइवर द्वारा राइड कैंसिल किया जाना मोबाइल ऐप बेस्ड इस पूरे बिजनेस की बड़ी समस्या है। कंपनी इसे खत्म करना चाहती है।