चिर प्रतिद्विंद्वि पाकिस्तान को हराते हुए भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैपियंस ट्रॉफी का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। भारतीय टीम गत चैंपियन थी, लेकिन सेमीफाइनल में उसे जापान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मगर इस मैच में भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए 4-3 से नतीजा अपने पक्ष में रखा।
भारत 4- पाकिस्तान 3
इस ब्रॉन्ज मेडल मैच में गोलों की बारिश हो रही है। 3-2 से लीड के बाद आकाशदीप ने भारत की बढ़त 4-2 अभी की ही थी कि पाकिस्तान ने एक और गोल दागकर स्कोर 4-3 कर दिया।
हाफ टाइम तक स्कोर बराबर
दूसरे क्वार्टर के आखिरी लम्हों में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों बेकार गए। पाकिस्तान बैकफुट पर नजर आ रही है। 57 प्रतिशत पोजिशन और आठ पेनल्टी कॉर्नर के मुकाबले पाक टीम पिछड़ती नजर आ रही।