ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी लगा दी गई है। नई पाबंदियों के अनुसार अब दिल्ली में किसी तरह का समारोह नहीं करने की इजाजत होगी। शादी और अन्य समारोह में 200 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) सुपर स्प्रेडर वाली जगहों की पहचान कर रहा है।
वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। दोनों ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। घर पर ही उनका इलाज शुरू किया जा रहा है। उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।
राजस्थान में ओमिक्रॉन के 4 नए केस मिले
राजस्थान में आज 4 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। जयपुर में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और एक बुजुर्ग की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। इसके अलावा यहां एक विदेशी महिला पॉजिटिव मिली है। महिला पिछले दिनों जांच करवाने के बाद दिल्ली चली गई थी।
हालांकि, राहत की बात यह है कि एक संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है। राज्य में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट से 22 लोग संक्रमित हाे चुके हैं।