साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द राइज’ ने इंडिया में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को पीछे छोड़ दिया है। जबकि, ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ इंडिया के सिनेमाघरों में 16 दिसंबर को ‘पुष्पा’ से एक दिन पहले आई थी। वहीं ‘पुष्पा’ 17 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
‘पुष्पा’ ने फर्स्ट वीकेंड में 144 करोड़ का किया ग्रॉस कलेक्शन
ट्रेड पंडितों के अनुसार, ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ ने पहले वीकेंड में इंडियन मार्केट में 110.15 करोड़ रुपए का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं ‘पुष्पा’ ने इंडिया में सभी भाषाओं में अपनी रिलीज के फर्स्ट वीकेंड में 144 करोड़ रुपए की ग्रॉस कमाई की है। इस लिहाज से ‘पुष्पा’ ने इंडिया में ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ को पछाड़ दिया है। ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ और ‘पुष्पा’ का पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिला।