रायपुर
दो राज्यों की कांग्रेस सरकारें कोल ब्लॉक के मुद्दे पर आमने-सामने हैं। कोल ब्लॉक छत्तीसगढ़ में हैं, लेकिन ऑपरेशनल होने पर इनका फायदा राजस्थान और अन्य राज्यों को होगा। कोल ब्लॉक ऑपरेशनल कब होगा, इसको लेकर तमाम उलझनें हैं क्योंकि सात साल बीतने के बाद अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। समस्या को सुलझाने के लिए राजस्थान सरकार छत्तीसगढ़ से बार-बार आग्रह कर चुकी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ में अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को की बार फोन कर चुके हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मदद की गुहार लगाई है।
राजस्थान सरकार मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय से भी मदद की गुहार लगा चुकी है। कोल ब्लॉक का काम शुरू नहीं होने के चलते राजस्थान में बिजली महंगी हो रही है। देरी के चलते उसे जुर्माना भी देना पड़ रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार उसकी सुनने को तैयार नहीं है।