अमेरिका में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत हुई है। US के टेक्सास से ओमिक्रॉन संक्रमित की मौत रिपोर्ट हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस व्यक्ति ने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई थी। मृतक की उम्र 50-60 साल के बीच बताई जा रही है।
अमेरिका में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, 11 दिसंबर को समाप्त हुए हफ्ते में नए कोरोना केस में 73.2% मामले ओमिक्रॉन के हैं। यहां के नॉर्थवेस्ट, दक्षिण और मिडवेस्ट के कुछ इलाकों में यह आंकड़ा 90% के ऊपर पहुंच गया है। पिछले हफ्ते यह कुल संक्रमण का 3% था।
US के मौजूदा राष्ट्रीय संक्रमण दर से पता चलता है कि पिछले हफ्ते US में 6,50,000 से ज्यादा ओमिक्रॉन केस मिले हैं। वाशिंगटन, ओरेगन, इडाहो और अलास्का में ओमिक्रॉन के ज्यादा केस मिल रहे हैं।
वहीं, ह्वाइट हाउस ने बताया है कि फुली-वैक्सीनेटेड और बूस्टर डोज लगवा चुका स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह व्यक्ति तीन दिन पहले बाइडेन के आसपास करीब 30 मिनट तक रहा था। बाइडेन की रिपोर्ट अभी तक निगेटिव आई है।