टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुने गए

टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुने गए

टेस्ला के फाउंडर और स्पेस एंटरप्रेन्योर एलन मस्क को टाइम मैगजीन ने पर्सन ऑफ द ईयर चुना है। मैगजीन के मुताबिक, 50 साल के मस्क वास्तव में टेक्नोलॉजी मैग्नेट हैं। उन्होंने अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ दिया है। टाइम मैगजीन 1927 से पर्सन ऑफ द ईयर चुन रही है। इस बारे मस्क को चुने जाने की एक वजह यह भी है कि उन्होंने स्पेस टेक्नोलॉजी को एक नया आयाम दिया है।

मस्क की ताकत
अक्टूबर में मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी का वैल्यूएशन करीब एक खरब डॉलर आंका गया था। उनकी कंपनी स्पेस एक्स ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के साथ काम किया और कई मिशन लॉन्च किए।
टाइम्स के एडिटर इन चीफ एडवर्ड फेल्सेनथल ने कहा- पर्सन ऑफ द ईयर का मतलब है, जिसने प्रभाव छोड़ा हो। और इसमें कोई दो राय नहीं कि एलन मस्क ने धरती और धरती के बाहर जो प्रभाव छोड़ा वैसा कोई नहीं कर पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *