नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने अपने सभी प्लान की कीमत को कम कर दिया है। अब आपको नेटफ्लिक्स का 1 महीने वाला मोबाइल प्लान मात्र 149 रुपए में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 199 रुपए थी। वहीं नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान की कीमत में 300 रुपए की कटौती करके इसे 199 रुपए कर दिया गया है। कंपनी ने नए प्लान्स को ‘हेप्पी न्यू प्राइस’ नाम दिया है। नए रेट आज 14 दिसंबर से लागू हो गए हैं।
कौन-सा प्लान कितना सस्ता हुआ
- अब कंपनी का मोबाइल प्लान 199 रुपए से कम होकर 149 रुपए हो गया है।
- बेसिक प्लान को अब 499 रुपए से कम करके 199 रुपए कर दिया गया है।
- स्टैंडर्ड प्लान को 649 रुपए से कम करके 499 रुपए कर दिया गया है।
- प्रीमियम प्लान को 799 रुपए के बजाए 649 रुपए कर दिया गया है।