टीम होटल नहीं पहुंचे विराट कोहली, बाकी सभी खिलाड़ी हो गए क्वारंटीन

टीम होटल नहीं पहुंचे विराट कोहली, बाकी सभी खिलाड़ी हो गए क्वारंटीन

नई दिल्ली
टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना होने के लिए सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं और इसी दौरान टीम इंडिया से अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं। टीम के सीनियर बल्लेबाज और सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद चर्चा में टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं जो मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम तक मुंबई में टीम होटल नहीं पहुंचे। साउथ अफ्रीका रवानगी से पहले सभी खिलाड़ियों के लिए मुंबई में तीन दिन के लिए क्वॉरंटीन होना अनिवार्य रखा गया है।

बाकी सभी हो गए क्वारंटीन
सोमवार को श्रेयस अय्यर, जयंत यादव सहित कुछ अन्य खिलाड़ी भी होटेल पहुंचकर क्वॉरंटीन हो गए। अन्य खिलाड़ी रविवार को ही मुंबई पहुंच गए थे और एक छोटे से ट्रेनिंग कैंप में भाग भी लिया था। उम्मीद की जा रही थी कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली रविवार को ही टीम के साथ जुड़ंगे लेकिन वह सोमवार को भी होटल नहीं पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *