विक्की कौशल-कटरीना कैफ (Vicky Kaushal- Katrina Kaif), विक्की जैन-अंकिता लोखंडे (Vicky jain- Ankita Lokhande) के बाद अब वरुण बांगेरा और करिश्मा तन्ना (Varun Bangera- Karishma Tanna) भी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों की शादी पांच फरवरी, 2022 को मुंबई में होगी। प्री वेडिंग सेरेमनी 4 फरवरी से होनी शुरू हो जाएंगी। जिसमें मेहंदी, संगीत, हल्दी जैसी तमाम रस्में शामिल हैं। इसक अलावा 6 फरवरी को दोस्त-यारों के लिए रिसेप्शन पार्टी भी रखी जाएगी।
वरुण बांगेरा एक बिजनेसमैन हैं। उन्होंने करिश्मा से 12 नवंबर को सगाई की थी। इसमें सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ दोस्त ही बुलाया गया था। हालांकि शादी की डेट पर अभी करिश्मा ने एकदम चुप्पी साध रखी है। वह अभी अपनी पर्सनल लाइफ को पब्लिक करना नहीं चाहती। Etime की रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा और वरुण की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में डेढ़ साल पहले हुई थी। तभी से यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।