भारत की हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी ने यह खिताब हासिल किया है। साथ ही वे मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय सुंदरी भी बन गई हैं। हरनाज से पहले 2000 में लारा दत्ता और 1994 में सुष्मिता सेन ने भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाया था। 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित हुआ। हरनाज की इस जीत पर लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है।
लारा दत्ता ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “बधाई हो हरनाज संधू। क्लब में आपका स्वागत है। हमने इसके लिए 21 साल लंबा इंतजार किया है। यू मेक अस सो-सो प्राउड। ए बिलियन ड्रीम्स कम ट्रू। @MissDivaOrg @MissUniverse।” प्रियंका चोपड़ा ने पोस्ट शेयर कर लिखा, “और नई मिस यूनिवर्स हैं… मिस इंडिया। बधाई हो हरनाज संधू। 21 साल बाद ताज घर ला रही हैं।”