मॉस्को
यूक्रेन को लेकर अमेरिका से जारी तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि हथियारों के मामले में रूस दुनिया में नंबर वन देश है। उन्होंने यह भी वादा किया कि हम परमाणु क्षमता, मिसाइलों और वॉरहेड को लेकर अमेरिका के साथ बराबरी की संधि पर कायम रहेंगे। मंगलवार को ही पुतिन ने वीजियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की थी। इस दौरान पुतिन ने बाइडेन को यूक्रेन पर किसी भी तरह का हमला न करने का आश्वासन भी दिया था।
हथियारों के विकास में रूस नंबर वन
पुतिन ने रूसी प्रसारक रोसिया 1 से बातचीत में कहा कि रूस और अमेरिका वाहकों, हथियारों की संख्या को लेकर सामान्य समानता बनाए रखे हुए हैं, लेकिन रूस बिना शर्त उन्नत हथियारों के विकास में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि हम न केवल अपने शस्त्रागार के पारंपरिक हथियारों का आधुनिकीकरण कर रहे हैं, बल्कि हम कई नए हथियारों को बना भी रहे हैं । इस अर्थ में हम पुष्टि कर सकते हैं कि हम इस दिशा में दुनिया के नंबर एक हैं।
रूस के पास दुनिया के सबसे लेटेस्ट हथियार
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि भविष्य में कई अन्य देशों के पास निश्चित रूप से हाइपरसोनिक मिसाइलें होंगी, लेकिन उस समय तक रूस ऐसी मिसाइलों से अपनी सुरक्षा की व्यवस्था भी कर लेगा। उन्होंने कहा कि “मैंने हमेशा कहा है और अब इसे दोहरा सकता हूं कि दुनिया के प्रमुख सैन्य देशों के पास वही हथियार होंगे जो आज रूस के पास हैं। मेरा मतलब हाइपरसोनिक हथियार है।