26 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। दोनों टीमों ने अपने टीम का भी ऐलान कर दिया है। अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया आज तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। विराट कोहली की टीम इस बार हर हाल में सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। आइए आपको साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 टेस्ट बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
