इस हफ्ते शेयर बाजार में निवेश का 4 मौका मिलेगा। कुल 4 कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं। जबकि दो कंपनियों का इश्यू इस हफ्ते भी खुला रहेगा। ये पिछले हफ्ते इश्यू लेकर आई थीं।
तेगा इंडस्ट्रीज का शेयर 753 पर लिस्ट
उधर तेगा इंडस्ट्रीज का शेयर आज लिस्ट हुआ। यह इश्यू प्राइस की तुलना में 66.23% ज्यादा भाव पर लिस्ट हुआ और 753 रुपए पर कारोबार कर रहा है। दिन में इसने 753 का हाई, लो बनाया। इसका प्राइस बैंड 443 से 453 रुपए था। कंपनी को 200 गुना का रिस्पांस मिला था।
मेडप्लस का IPO आज खुला
मेडप्लस हेल्थ सर्विस का IPO खुला है जो बुधवार को बंद होगा। इसमें कम से कम 18 शेयर्स के लिए निवेश करना होगा। इसका मूल्य 780 रुपए से 796 रुपए तय किया गया है। कंपनी बाजार से 1,398 करोड़ रुपए जुटाएगी। मेडप्लस 2006 में बनी थी। रेवेन्यू और स्टोर के मामले में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर है। यह फार्मा और वेलनेस प्रोडक्ट को बनाती है जिसमें मेडिसिन, विटामिन, मेडिकल डिवाइस, टेस्ट किट और होम और पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।
2,165 रिटेल स्टोर हैं
जून 2021 तक कंपनी के पास कुल 2,165 रिटेल स्टोर थे। 2021 मार्च तक इसका रेवेन्यू 3,090 करोड़ रुपए का था जबकि फायदा 63 करोड़ रुपए था। इस कंपनी के जरिए आप एक फोन कॉल से भी सामान बुक करते हैं और स्टोर पर ऑर्डर दे सकते हैं। इस तरह की सेवा देने वाली यह पहली कंपनी है।