नई दिल्ली
कप्तान तो तय हो गया अब उपकप्तान की बारी है। रोहित शर्मा ने टी-20 के बाद वनडे में भी विराट कोहली को रिप्लेस कर लिया है। ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा की जगह उपकप्तान कौन बनेगा। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम के साथ शायद ही बने रहें। उस समय वह 37 साल के हों चुके होंगे। ऐसे में उपकप्तानी उसी खिलाड़ी को बनाया जाएगा, जिसमें भविष्य का कप्तान नजर आए।
केएल राहुल
उपकप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार लोकेश राहुल को माना जा सकता है, जिन्हें आईपीएल के जरिए कप्तानी का काफी अनुभव हो चुका है। वनडे इंटरनेशनल और टी-20 इंटरनेशनल की टीम के लिए राहुल को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में भी उन्हीं का नाम सबसे आगे चल रहा है। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में कर्नाटक के इस बल्लेबाज की भूमिका लगातार अहम होती गई है। वह अच्छा खेल रहे हैं और टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में राहुल ने यह जिम्मेदारी संभाली थी, ऐसे में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
ऋषभ पंत
जसप्रीत बुमराह