इटली की कॉम्पिटिशन अथॉरिटी ने गुरुवार को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर 1.28 अरब डॉलर (करीब 9.6 हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया। रेगुलेटर का कहना है कि अमेजन ने उसके वेयरहाउस और डिलीवरी सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले थर्ड पार्टी सेलर्स (माल बेचने वाले) को स्पेशल सर्विसेज दी। इससे दूसरे सेलर्स को नुकसान हुआ।
रेगुलेटर ने अमेजन को थर्ड पार्टी सेलर की लिस्टिंग में नॉन डिस्क्रिमिनेटरी स्टैंडर्ड (भेदभाव के बिना) अपनाने का आदेश दिया। अमेजन इन आदेशों का पालन कर रहा है या नहीं, ट्रस्टी के जरिए इस पर नजर रखी जाएगी।
इटली में, एंटीट्रस्ट रेगुलेटर किसी कंपनी पर उसके एनुअल रेवन्यू का 10% तक जुर्माना लगा सकता है। हालांकि, जुर्माना इस बात पर निर्भर करता है कि कंपनी इस तरह का काम कितने लंबे वक्त से कर रही थी।
अमेजन ने कार्रवाई को गलत बताया
अमेजन ने रेगुलेटर की इस कार्रवाई को गलत बताया है। कंपनी अब जुर्माने के खिलाफ अपील करेगी। यदि लोअर कोर्ट अमेजन पर लगाए जुर्माने को सही मानती है तो उसके पास हायर कोर्ट में जाने का अधिकार होगा। अगर कोर्ट को लगता है कि जुर्माना बहुत ज्यादा है तो वो उसे कम भी कर सकती है।