ICMR और NIV के वैज्ञानिक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट की स्टडी करने में लगे हुए हैं। वैज्ञानिकों ने मुंबई के डोम्बिवली में ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति का सैंपल लिया और उसे पुणे की लेबोरेटरी में भेजा है। यहां सैंपल से ओमिक्रॉन को अलग करने की कोशिश की जा रही है। इससे नए वैरिएंट पर कोवीशील्ड और कोवैक्सीन का असर जानने में मदद मिलेगी। साथ ही कोरोना के दूसरे वैरिएंट्स से संक्रमित लोगों पर ओमिक्रॉन के असर को जाना जा सकेगा।
कर्नाटक के रेजिडेंशियल स्कूल में कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स की संख्या 101 हुई
कर्नाटक में नरसिम्हाराजापुरा के एक रेजिडेंशियल स्कूल में कोरोना संक्रमित स्टूडेंट्स की संख्या बढ़कर 101 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। स्कूल में 457 लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया था। रविवार को इनमें 59 स्टूडेंट्स और 10 टीचर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। फिलहाल स्कूल और हॉस्टल को सील कर दिया गया है।