अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रोमो शेयर किया गया जिसमें टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी स्टारकास्ट स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आई। इस मंच पर जेठालाल (दिलीप जोशी), बापू जी (अमित भट्ट), पोपट लाल (श्याम पाठक) और शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के साथ 21 लोग पहुंचे हैं। इतने लोगों के शो में आने के बाद बिग बी के लिए उन्हें बैठने की जगह दे पाना मुश्किल हो गया। ऐसे में दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल ने बिग बी को ऐसा आईडिया दिया कि उन्होंने आईडिया सुन भगवान को याद कर लिया।
शो में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की स्टार कास्ट ने की खूब मस्ती
प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में इतने सारे लोगों को देख बिग बी हैरान रह गए और कहने लगे, “आप लोग 21 जन हैं। यहां कैसे आएंगे?” इसके बाद दिलीप जोशी जवाब देते हुए कहते हैं, “क्या करेंगे 2 तो उधर हॉटसीट पर बैठ जाएंगे, बाकी नीचे पंगत लगा देंगे।” इस पर अमिताभ हैरान रह जाते हैं और कहते हैं, “हे भगवान!”