तीसरे दिन न्यूजीलैंड 140/5; इस साल अश्विन के 50 टेस्ट विकेट पूरे

तीसरे दिन न्यूजीलैंड 140/5; इस साल अश्विन के 50 टेस्ट विकेट पूरे

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रनों का टारगेट रखा है, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम का स्कोर तीसरे दिन के खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन है। हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर नाबाद है। भारत की ओर से आर अश्विन अभी तक कुल 3 विकेट हासिल कर चुके हैं। मैच में अभी दो दिन का खेल बाकी है और भारतीय टीम जीत से 5 विकेट दूर है। वहीं, NZ को मैच जीतने के लिए 400 रन और बनाने हैं

फिफ्टी बनाकर आउट हुए मिचेल
55 पर 3 विकेट गंवाने के बाद डेरिल मिचेल और हेनरी निकोल्स ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 111 गेंदों पर 73 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को अक्षर पटेल ने मिचेल (60) को आउट कर तोड़ा। मिचेल ने 92 गेंदों पर 60 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनके ये दूसरा अर्धशतक रहा। NZ अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि विकेटकीपर टॉम ब्लंडल (0) रन आउट हो गए।

ब्लंडल ने मिड ऑफ की दिशा शॉट लगाया था और रन लेने के लिए दौड़ पड़े थे। हालांकि दूसरे छोर से हेनरी निकोल्स ने उन्हें रन के लिए मना किया था। कीवी खिलाड़ियों के बीच तालमेल की कमी का फायदा केएस भरत ने बखूबी उठाया और गेंद को उठा कर तेजी से कीपर के पास थ्रो किया। इस तरह से NZ ने अपना 5वां विकेट गंवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *